India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal: पाकिस्तान को 61-14 से पीटकर भारत फाइनल में, कबड्डी में धमाकेदार प्रदर्शन

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 6, 2023 01:59 PM2023-10-06T13:59:13+5:302023-10-06T14:50:36+5:30

India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal: सात बार की चैंपियन भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal IND reaches final after beating PAK 61-14 | India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal: पाकिस्तान को 61-14 से पीटकर भारत फाइनल में, कबड्डी में धमाकेदार प्रदर्शन

file photo

Highlightsजकार्ता 2018 खेलों में भारत ने कांस्य पदक जीता था।नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार एशियाई खेलों की महिला कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही।

India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal: भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंच गई है। PAK को 61-14 से हराया। जकार्ता 2018 खेलों में भारत ने कांस्य पदक जीता था। भारत ने पाकिस्तान पर 47 अंकों की शानदार जीत दर्ज की। शनिवार को ईरान बनाम चीनी ताइपे के विजेता से मुकाबला होगा।

भारतीय पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61 . 14 से हराकर एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी।

पहले सत्र के आखिर में उसने 30 . 5 से बढत बना ली थी । लगातार सात बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान ने हराया था। एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे । फाइनल में भारत का सामना ईरान और चीनी ताइपै के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

महिला वर्ग में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई। भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑल आउट किया।

भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावीशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।

दो बार के पूर्व चैंपियन भारत ने शुक्रवार को यहां नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार एशियाई खेलों की महिला कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई।

भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑल आउट किया। भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावीशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।

Web Title: India vs Pakistan Kabaddi, Asian Games 2023 Semifinal IND reaches final after beating PAK 61-14

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे