लाइव न्यूज़ :

अगर बोली स्वीकार की गई तो भारत अहमदाबाद के सरदार पटेल परिसर में ओलंपिक 2036 की करेगा मेजबानी: अमित शाह

By रुस्तम राणा | Published: December 25, 2023 3:08 PM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिक अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगाउन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हैसरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 2036 ओलंपिकअहमदाबाद में भव्य नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के करीब बनने वाले सरदार पटेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली प्रस्तुत करेगा। गुजरात सरकार ने खेल के बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए कुछ बेहतरीन कंपनियों की सेवाएं ली हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह ओलंपिक की मेजबानी कर सके।

अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक खेल कार्यक्रम, सांसद खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कहा था। शाह ने कहा, "यह प्रतियोगिता डेढ़ महीने तक चलेगी। फाइनल के बाद मैं आपसे जुड़ूंगा। खेल हमारे अंदर खेल भावना पैदा करता है। शान से हारना और जीतने की आदत रखना जरूरी है। जो लोग खेल या राजनीति में खराब खेलते हैं उनमें खेल भावना की कमी है।''

उन्होंने कहा, गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है और इसके पास एक खेल परिसर बन रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "यह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेगा (यदि भारत की बोली स्वीकार कर ली जाती है)। सरकार ने सरदार पटेल खेल परिसर के लिए 4,600 करोड़ रुपये और नवरंगपुरा खेल परिसर (अहमदाबाद शहर में) के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा।" 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार गुजरात में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि 'खेल महाकुंभ' की शुरुआत मोदी ने तब की थी जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई खिलाड़ियों को उभरने में मदद मिली है।

टॅग्स :अमित शाहओलंपिकअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'डिजिटल अरेस्ट' से जुड़े मामलों को लेकर गृह मंत्रालय का अलर्ट! साइबर अपराधियों से सावधान रहने की चेतावनी दी

भारतPM Narendra Modi files Nomination: वो 4 लोग, जो प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे वाराणसी डीएम ऑफिस, जानें

भारतSushil Modi dies at 72: नहीं रहे सुशील कुमार मोदी, पीएम मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

कारोबार"पीएम मोदी की एक और जीत के बाद 4 जून को रिकॉर्ड बनाएगा भारतीय शेयर बाजार": अमित शाह

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं मोदीजी और शाह साहब से पूछता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्यों बंद किया है'', फारूक अब्दुल्ला ने लगाया गंभीर आरोप

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलLa Liga 2023-24: रीयाल सोसीदाद पर 2-0 से जीत, गिरोना को पछाड़कर अंक तालिका में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बार्सीलोना, देखें प्वाइंट टेबल

अन्य खेलNational Federation Cup: 1100 दिन बाद राष्ट्रीय फेडरेशन कप में जलवा बिखरेंगे चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक से पहले भुवनेश्वर में दिखाएंगे जलवा, जानें शेयडूल

अन्य खेलParis 2024 Olympic Games: पेरिस ओलंपिक में दिखेगा जलवा, चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने क्वालीफाई किया, भारतीय महिला और पुरुष ने किया धमाल

अन्य खेलLa Liga 2023-24: 36वीं बार ला लीगा का खिताब जीता रीयाल मैड्रिड, बार्सीलोना 73 अंक के साथ तीसरे स्थान पर, गिरोना 73 प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर

अन्य खेलडोप टेस्ट के लिए नमूना देने से इनकार करने पर बजरंग पुनिया अस्थायी रूप से निलंबित, दी प्रतिक्रिया