सिंगापुर, 29 अप्रैल (एपी) इनबी पार्क ने अंतिम तीन होल में से दो में बर्डी बनायी और पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की जिससे उन्होंने एलपीजीए टूर एचएसबीसी महिला विश्व गोल्फ चैंपियनशिप सिंगापुर ओपन में गुरुवार को यहां एक शॉट की बढ़त बनायी।
इनबी पार्क का स्कोर पहले दौर के बाद आठ अंडर 64 है और वह अपनी हमवतन कोरियाई खिलाड़ी ही यंग पार्क से एक शॉट आगे है।
ही यंग पार्क ने अपने अंतिम नौ होल की शुरुआत ईगल से की जबकि अंतिम पांच होल में से तीन में बर्डी बनायी। उनका स्कोर सात अंडर 65 है।
पांच खिलाड़ियों ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और वे संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। इनमें महिला ब्रिटिश ओपन चैंपियन सोफिया पोपोव भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।