इब्राहिमोविच ने 500वां क्लब गोल दागा, मिलान ने क्रोटोन को 4-0 से हराया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 22:27 IST2021-02-07T22:27:30+5:302021-02-07T22:27:30+5:30

Ibrahimovic scored the 500th club goal, Milan beat Croton 4–0 | इब्राहिमोविच ने 500वां क्लब गोल दागा, मिलान ने क्रोटोन को 4-0 से हराया

इब्राहिमोविच ने 500वां क्लब गोल दागा, मिलान ने क्रोटोन को 4-0 से हराया

मिलान, सात फरवरी (एपी) ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दो गोल दागकर अपने क्लब गोल की संख्या को 500 के पार पहुंचाया जिससे एसी मिलान रविवार को क्रोटोन को 4-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया।

इब्राहिमोविच ने 30वें मिनट में मिलान को बढ़त दिलाई जो क्लब फुटबॉल में उनका 500वां गोल था। उन्होंने दूसरे हाफ में एक गोल और दागा। एंटे रेबिच ने भी इसके बाद एक मिनट से कम समय में दो गोल दागकर मिलान की 4-0 से जीत सुनिश्चित की।

इस जीत से एसी मिलान ने दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर दो अंक की बढ़त बना ली है जिसने शुक्रवार को फायोरेनटिना को 2-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ibrahimovic scored the 500th club goal, Milan beat Croton 4–0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे