मुझे लगता है कि मैं दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती हूं: निशानेबाज राही सरनोबत

By भाषा | Published: May 8, 2021 05:54 PM2021-05-08T17:54:24+5:302021-05-08T17:54:24+5:30

I think I do better under pressure: shooter Rahi Sarnobat | मुझे लगता है कि मैं दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती हूं: निशानेबाज राही सरनोबत

मुझे लगता है कि मैं दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती हूं: निशानेबाज राही सरनोबत

नयी दिल्ली, आठ मई अपने दूसरे ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाजी राही सरनोबत ने कहा कि वह टूर्नामेंटों में दवाब में रहना पसंद करती है क्योंकि इससे वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है।

सरनोबत भारत के उस 15 सदस्यीय दल में शामिल है जो 11 मई को जगरेब और फिर वहीं से तोक्यो खेलों के लिए रवाना होगा।

विश्व कप और एशियाई कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सरनोबत ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती हूं। मुझे इससे जिम्मेदारी का अहसास होता है और खुद से अधिक की उम्मीद होती है।’’

एशियाई स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज ने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में दबाव में रहने का लुत्फ उठाती हूं क्योंकि इससे अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाती हूं।’’

उन्होंने कहा कि 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में पहले के प्रदर्शन ज्यादा मायने नहीं रखते है।

जर्मनी के कोच मुंखबायर दोरज्सुरेन के जाने के बाद सरनोबत हाई परफोर्मेंस कोच समरेश जंग की देख रेख में अभ्यास कर रही है। समरेश हालांकि भारतीय टीम के साथ क्रोएशिया दौरे पर नहीं जाएंगे जहां टीम को यूरोपीय चैम्पियनशिप (20 मई से छह जून) और आईएसएसएफ विश्व कप (22 जून से तीन जुलाई) में भाग लेना है।

सरनोबत ने कहा कि यह उनके लिए हालांकि चिंता की बात नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने जर्मन कोच के साथ काम कर रही थी लेकिन पिछले साल ओलंपिक के स्थगित होने उनका अनुबंध समाप्त हो गया । फिर मैंने समरेश भैया को बात-चीत शुरू की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर वह वहां नहीं रहेंगे तो भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यह वास्तव में अलग तरह की स्थिति है। हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा, हमें अपने दम पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I think I do better under pressure: shooter Rahi Sarnobat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे