आई लीग : पंजाब एफसी ने इंडियन एरोज को हराया
By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:27 IST2021-02-09T20:27:05+5:302021-02-09T20:27:05+5:30

आई लीग : पंजाब एफसी ने इंडियन एरोज को हराया
कल्याणी, नौ फरवरी पंजाब एफसी ने इंडियन एरोज को 2 . 1 से हराकर आई लीग फुटबॉल की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।
पंजाब के लिये पापा बाबाकार दियावारा ने 35वें और 56वें मिनट में गोल दागे । एरोज के लिये एकमात्र गोल वेलिंगटन फर्नांडिस ने किया ।
एरोज ने पिछले मैच में रीयाल कश्मीर एफसी से मिली हार के बाद टीम में छह बदलाव किये थे । दूसरी ओर ट्राउ को हराने वाली पंजाब टीम ने दो बदलाव किये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।