खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जताई उम्मीद, 'भारत सितंबर या अक्टूबर से कर पाएगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन'

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:29 PM2020-07-24T17:29:05+5:302020-07-24T17:29:05+5:30

Kiren Rijiju: खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने उम्मीद जताई है कि कोरोना संकट खत्म होने पर सितंबर-अक्टूबर से देश में खेलों की वापसी हो सकती हैं और उन्होंने खेलों के बहाल होने का खाका भी साझा किया

Hopeful that India will have sporting events from September or October: Sports Minister Kiren Rijiju | खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जताई उम्मीद, 'भारत सितंबर या अक्टूबर से कर पाएगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन'

किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें सितंबर-अक्टूबर से भारत में खेलों की शुरुआत की उम्मीद है

Highlightsमुझे उम्मीद है कि भारत सितंबर या अक्टूबर से खेल टूर्नामेंट आयोजित कर पायेगा: किरेन रिजिजूहाल में विशेष शिविरों में हमारे एलीट और ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है: रिजिजू

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरेन रिजिजू उम्मीद कर रहे हैं कि भारत सितंबर-अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पायेगा और उनका कहना है कि इससे कोविड-19 महामारी के बीच लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

खेल मंत्रालय ने मई के अंतिम हफ्ते में कुछ ओलंपिक स्पर्धाओं के ट्रेनिंग शिविर बहाल किये और रिजिजू ने कहा कि निकट भविष्य में धीरे धीरे टूर्नामेंट भी आयोजित होने शुरू हो जायेंगे।

रिजिजू ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल देशों के मंत्रिस्तर मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार ने कुछ खेल गतिविधियों को कुछ पांबदियों के साथ अनुमति दे दी है जिसमें कड़ी मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन हो रहा है और इन दिशानिर्देशों का हर खेल संगठन द्वारा पालन किया जाना चाहिए।’’

भारत में सितंबर-अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं खेल गतिविधियां: किरेन रिजिजू 

रिजिजू ने कहा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हाल में विशेष शिविरों में हमारे एलीट और ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।’’ इस संबोधन में रिजिजू ने कोविड-19 प्रकोप के कम होने के बाद भारत की खेल गतिविधियों के बहाल होने का खाका भी साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों से भी बात की है और उन्हें धीरे धीरे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है।’’

रिजिजू ने कहा, ‘‘हमें लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि भारत सितंबर या अक्टूबर से खेल टूर्नामेंट आयोजित कर पायेगा, यहां तक कि विभिन्न खेलों की बड़ी लीग भी बहाली पर विचार कर रही हैं।’’ 

Web Title: Hopeful that India will have sporting events from September or October: Sports Minister Kiren Rijiju

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे