हालैंड के दो गोल से डोर्टमंड ने सेविला से चैंपियन्स लीग का पहला चरण जीता

By भाषा | Updated: February 18, 2021 10:42 IST2021-02-18T10:42:47+5:302021-02-18T10:42:47+5:30

Holland's two goals saw Dortmund win the first leg of the Champions League from Sevilla | हालैंड के दो गोल से डोर्टमंड ने सेविला से चैंपियन्स लीग का पहला चरण जीता

हालैंड के दो गोल से डोर्टमंड ने सेविला से चैंपियन्स लीग का पहला चरण जीता

सेविले (स्पेन), 18 फरवरी (एपी) अर्लिंग हालैंड के दो गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में सेविला 3-2 से हराकर उसके नौ मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगा दी।

सेविला ने सुसो फर्नाडिस के गोल से शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन महमदू दाहोद और हालैंड के दो गोल की बदौलत डोर्टमंड मध्यांतर तक 3-1 से आगे हो गया था।

लुक डे जोंग ने सेविला की तरफ से दूसरे हाफ में गोल दागकर हार का अंतर कम किया जो उसके लिये दूसरे चरण के बाद अंतिम स्कोर में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इस हार से सेविला का विजय अभियान थम गया जबकि डोर्टमंड की टीम कई खराब परिणामों के बाद वापस पटरी पर लौटी।

दूसरे चरण का मैच नौ मार्च को जर्मनी में खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Holland's two goals saw Dortmund win the first leg of the Champions League from Sevilla

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे