हिताषी ने महिला पेशेवर गोल्फ का खिताब जीता

By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:00 IST2020-12-18T20:00:00+5:302020-12-18T20:00:00+5:30

Hitashi wins women's professional golf title | हिताषी ने महिला पेशेवर गोल्फ का खिताब जीता

हिताषी ने महिला पेशेवर गोल्फ का खिताब जीता

गुरुग्राम, 18 दिसंबर पेशेवर गोल्फर के रूप में अपने दूसरे टूर्नामेंट में खेल रही युवा हिताषी बख्शी ने यहां क्लासिक गोल्फ एवं कंट्री क्लब में शुक्रवार को 2020 महिला पेशेवर गोल्फ टूर के अंतिम चरण का खिताब जीता।

अंतिम दौर में 70 के स्कोर से हिताषी ने टूर्नामेंट में कुल दो अंडर 214 का स्कोर बनाया। 16 साल की हिताषी ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को तीन शॉट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में 73 का स्कोर बनाया।

अमनदीप ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए हीरो आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस अनुभवी गोल्फर ने आठवें चरण का खिताब जीता था।

सहर अटवाल (69) और रिद्धिमा दिलावरी (73) ने संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया जबकि आस्था मदान (72) और अवनी प्रशांत (74) संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hitashi wins women's professional golf title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे