हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की

By भाषा | Published: May 9, 2021 10:21 PM2021-05-09T22:21:44+5:302021-05-09T22:21:44+5:30

Higgo equaled Woods for winning three golf titles in the fewest tournaments. | हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की

हिग्गो ने सबसे कम टूर्नामेंटों में गोल्फ के तीन खिताब जीतने की वुड्स की बराबरी की

तेनेरिफे, नौ मई (एपी) दक्षिण अफ्रीका के कैरिक हिग्गो ने रविवार को कैनरी आईलैंड गोल्फ चैम्पियनशिप को अपने नाम कर सबसे कम टूर्नामेंटों में तीन खिताब जीतने के दिग्गज टाईगर वुड्स की बराबरी की।

वुड्ड ने तीसरा खिताब अपने 26वें टूर्नामेंट (यूरोपीय या पीजीए टूर) में 1990 में जीता था और 21 साल के हुग्गो का भी यह 26वां पेशेवर टूर्नामेंट है।

उन्होंने शानदार होल इन वन लगाकर चौथे दौर में सात अंडर 64 के स्कोर (कुल 27 अंडर) के साथ अपना तीसरा यूरोपीय टूर खिताब जीता । पिछले तीन सप्ताह में वह दूसरी बार चैम्पियन बने है।

हुग्गो ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है, मैंने आज (रविवार) इतना अच्छा खेला। मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था और इससे मुझे फायदा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Higgo equaled Woods for winning three golf titles in the fewest tournaments.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे