एंडालूसिया रैली में चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हीरो टीम के चालक
By भाषा | Updated: May 17, 2021 11:00 IST2021-05-17T11:00:14+5:302021-05-17T11:00:14+5:30

एंडालूसिया रैली में चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हीरो टीम के चालक
विलामार्टिन (स्पेन) 17 मई भारत की हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली शीर्ष तीन में जगह बनाने से चूक गयी लेकिन उसके चालक जोकिम रोड्रिग्स और फ्रैंको कैमी एंडालुसिया रैली में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
जोकिम रोड्रिग्स और कैमी के पास अंतिम चरण में टीम के लिये पोडियम (शीर्ष तीन स्थान) हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका था। रोड्रिग्स ने दमदार शुरुआत की लेकिन दो बार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सातवें स्थान पर रहे।
इससे रोड्रिग्स संपूर्ण तालिका (तीनों रेस के परिणाम पर आधारित सूची) में चौथे स्थान पर पहुंच गये। कैमी रैली के आखिरी चरण में पांचवें स्थान पर रहे और इससे वह संपूर्ण तालिका में भी पांचवें स्थान पर पहुंच गये।
टीम के एक अन्य चालक सेबेस्टियन बुहलर पर इंजिन बदलने के कारण कल 15 मिनट का जुर्माना लगा था। इससे वह संपूर्ण तालिका में शीर्ष तीन में जगह बनाने से चूक गये। वह तीसरे चरण में चौथे स्थान पर रहे लेकिन संपूर्ण सूची में उन्हें आठवां स्थान मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।