विजेंदर का अजेय रिकॉर्ड तोड़कर खुशी मिली : लोपसान

By भाषा | Updated: March 20, 2021 12:47 IST2021-03-20T12:47:33+5:302021-03-20T12:47:33+5:30

Happy to break Vijender's unstoppable record: Lopesan | विजेंदर का अजेय रिकॉर्ड तोड़कर खुशी मिली : लोपसान

विजेंदर का अजेय रिकॉर्ड तोड़कर खुशी मिली : लोपसान

पणजी, 20 मार्च रूस के मुक्केबाज अर्तिश लोपसान ने कहा कि स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के पेशेवर सर्किट पर अजेय अभियान को खत्म करने वाला पहला मुक्केबाज बनने की उन्हें खुशी है ।

छह फुट चार इंच लंबे इस मुक्केबाज ने शुक्रवार की रात विजेंदर को ‘बैटल आन शिप’ पर हराया । बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे और तब से लगातार 12 मुकाबले जीत चुके थे ।

अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो’ जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया ।

पांचवें दौर में एक मिनट और नौ सेकंड के बाद रैफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया ।

लोपसान ने कहा ,‘‘ विजेंदर के खिलाफ मेरी रणनीति कारगर साबित हुई । वह शानदार फाइटर है और यह बेहतरीन अनुभव रहा । मुझे खुशी है कि विजेंदर सिंह का अजेय रिकॉर्ड तोड़ने वाला मै पहला मुक्केबाज बना ।’’

विजेंदर ने कहा कि वह इस हार के बाद मजबूती से वापसी करेंगे ।उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मुकाबला था । वह युवा और दमदार मुक्केबाज है । मैं वापसी करके उसे मॉस्को में हराऊंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Happy to break Vijender's unstoppable record: Lopesan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे