ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:29 IST2021-07-14T20:29:18+5:302021-07-14T20:29:18+5:30

Gujarat government will give Rs 10 lakh each to Olympic participants | ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार

ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार

अहमदाबाद, 14 जुलाई गुजरात की छह महिला खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिये जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं और बुधवार को राज्य सरकार ने इन सभी की 10-10 लाख रूपये की वित्तीय मदद करने की घोषणा की।

विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन छह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये 10-10 लाख रूपये की मदद करने का फैसला किया और उन्हें शुभकामनायें भी दीं।

इसके अनुसार 60 साल में यह पहली बार है जब गुजरात के खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

तोक्यो ओलंपिक में माना पटेल (तैराकी), अंकिता रैना (टेनिस) और इलावेनिल वलारिवान (निशानेबाजी) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं पारूल परमार (बैडमिंटन), भाविना पटेल और सोनल पटेल (दोनों टेबल टेनिस) ने पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government will give Rs 10 lakh each to Olympic participants

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे