गुजरात ने केरल और मध्य प्रदेश ने असम को हराया

By भाषा | Updated: November 4, 2021 19:10 IST2021-11-04T19:10:41+5:302021-11-04T19:10:41+5:30

Gujarat defeated Kerala and Madhya Pradesh defeated Assam | गुजरात ने केरल और मध्य प्रदेश ने असम को हराया

गुजरात ने केरल और मध्य प्रदेश ने असम को हराया

नयी दिल्ली, चार नवंबर गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल और सौरभ चौहान के अर्धशतकों की मदद से केरल को नौ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट के ग्रुप डी में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

गुजरात ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और केरल को पांच विकेट पर 123 रन ही बनाने दिये। उसने पांचाल के 66 और चौहान के नाबाद 50 रन की पारियों की बदौलत 15.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की।

इससे पहले केरल की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाये।

मध्य प्रदेश ने असम को छह विकेट से हराया। असम की टीम अवेश खान (18 रन देकर तीन) की अगुवाई में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी। मध्य प्रदेश ने 14 ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेंकटेश अय्यर ने 37 रन बनाये।

बिहार ने एक अन्य मैच में रेलवे को 35 रन से पराजित किया। बिहार ने बिपिन सौरभ के 72 रन की बदौलत चार विकेट पर 169 रन बनाये और फिर रेलवे को 18 ओवर में 134 रन पर आउट कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat defeated Kerala and Madhya Pradesh defeated Assam

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे