यूनानी तैराक कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर
By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:23 IST2021-08-04T12:23:31+5:302021-08-04T12:23:31+5:30

यूनानी तैराक कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर
तोक्यो, चार अगस्त (एपी) यूनानी तैराकी टीम के कलात्मक तैराकों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये जाने के बाद उन्हें तोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है ।
तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा ,‘‘ यूनान के 12 कलात्मक तैराकों और अधिकारियों में से पांच पॉजिटिव पाये गए हैं जो खेलगांव में रह रहे थे।’’
यूनानी टीम ने कहा कि वे पृथकवास होटल में रह रहे हैं । यूनान को टीम और युगल स्पर्धाओं में भाग लेना है ।
आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने दोहराया है कि वे तोक्यो ओलंपिक के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक नेता माओ से तुंग की तस्वीर वाले बैज लगाकर दो चीनी खिलाड़ियों के उतरने के मामले पर भी चीनी ओलंपिक समिति से बात कर रहे हैं ।
चीन के दो स्वर्ण पदक विजेता पदक समारोह में ये बैज लगाकर आये थे जो ओलंपिक चार्टर के 50वें नियम के खिलाफ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।