गोपीचंद ने राष्ट्रीय बैडमिंटन छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की

By भाषा | Published: June 17, 2021 03:38 PM2021-06-17T15:38:48+5:302021-06-17T15:38:48+5:30

Gopichand Announces National Badminton Scholarship Program | गोपीचंद ने राष्ट्रीय बैडमिंटन छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की

गोपीचंद ने राष्ट्रीय बैडमिंटन छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की

बेंगलुरू, 17 जून भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने गुरुवार को यहां द स्पोर्ट्स स्कूल में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गोपीचंद के मार्गदर्शन में द स्पोर्ट्स स्कूल बैडमिंटन अकादगी और उसका तकनीकी साझेदार बैडमिंटन गुरुकुल छात्रों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग प्रणाली मुहैया कराएंगे जिससे कि उन्हें निखारा जाए और पूर्णकालिक पेशेवर खिलाड़ी बनाया जाए।

जिन छात्रों में खेलों में सफल होने का जुनून और प्रतिभा है उन्हें शत प्रतिशत तक छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी जबकि इस दौरान उनकी शिक्षा से भी समझौता नहीं किया जाएगा।

गोपीचंद ने कहा, ‘‘बैडमिंटन गुरुकुल एक पहल है जिसे शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने और संगठित तथा व्यवस्थित तरीके से स्तरीय कोचिंग देकर खेलने का सकारात्मक अनुभव तैयार करने के विचार के साथ शुरू किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पेशेवर अकादमी है जो शुरुआती, माध्यमिक और पेशेवर स्तर पर ट्रेनिंग मुहैया कराएगी।’’

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन उनकी रैंकिंग और उपलब्धियों के आधार पर होगा जिसके बाद ट्रायल भी लिया जाएगा। छात्रवृत्ति में शिक्षा और खेल फीस शामिल है।

प्रत्येक साल पांच तक छात्रों को शत प्रतिशत और 25 से 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gopichand Announces National Badminton Scholarship Program

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे