पीएचएल की दूसरी फ्रेंचाइजी होगी गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश
By भाषा | Updated: December 1, 2021 16:41 IST2021-12-01T16:41:54+5:302021-12-01T16:41:54+5:30

पीएचएल की दूसरी फ्रेंचाइजी होगी गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश
दुबई, एक दिसंबर प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) ने बुधवार को गोल्डन ईगल उत्तर प्रदेश के अपने साथ जुड़ने की घोषणा की जो टूर्नामेंट के पहले सत्र में हिस्सा लेने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी होगी।
उत्तर प्रदेश की टीम का स्वामित्व पावना ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज (पीजीआई) के पास होगा जो दक्षिण पूर्व एशिया में आटोमोटिव पुर्जे मुहैया कराने वाली कंपनी है।
पीजीआई के प्रबंध निदेशक स्वप्निल जैन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हैंडबॉल एक लोकप्रिय खेल है और भारत के अधिकांश स्कूलों ने इसे अपने खेल पाठ्यक्रम में शामिल किया है। हम एक हितधारक के रूप में हैंडबॉल का समर्थन करना चाहते हैं और पीएचएल के साथ हाथ मिलाकर चाहते हैं कि यह अपना पुराना गौरव हासिल करे।’’
लीग का पहला टूर्नामेंट अगले साल होगा लेकिन इसकी तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। इस लीग की पहली फ्रेंचाइजी गर्वित गुजरात है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।