लाइव न्यूज़ :

कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को स्वर्ण

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:09 IST

Open in App

तोक्यो , 16 जुलाई ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा के आयोजन में कई ‘अगर मगर’ से परेशान अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर तोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा ।

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा कि कोरोना मामलों के कारण हॉकी स्पर्धा से नाम वापिस लेने का अधिकार टीमों को होगा ।

तोक्यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है ।

उन्होंने कहा कि नियमों को लेकर काफी ‘ अगर मगर’ है जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है । उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापिस लेना पड़ेगा ।

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ये खेल आम खेलों से अलग है ।ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जायेंगे । यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं है ।सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दाव पर है ।’’

कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापिस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘कोई आंकड़ा तय नहीं है । यह टीम पर निर्भर करता है । छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है । पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापिस लेने की नौबत आयेगी ।’’

एफआईएच द्वारा बनाये गए खेल विशेष नियमों (एसएसआर) के तहत अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है तो दूसरी टीम को 5 . 0 से विजयी माना जायेगा । दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोलरहित ड्रॉ माना जायगा । टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापिस लेने पर दोनों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा । यह एसएसआर में साफ लिखा गया है ।’’

एसएसआर के अनुसार अगर कोई टीम कांस्य पदक का मुकाबला नहीं खेल पाती है तो उसकी जगह किसी और टीम को मौका नहीं मिलेगा बल्कि उसकी विरोधी टीम को कांस्य पदक दे दिया जायेगा । दोनों टीमों के नहीं खेल पाने पर दोनों टीमों को कांस्य मिलेगा ।

वील ने कहा कि खेल शुरू होने पर कई चीजें साफ होंगी । उन्होंने कहा ,‘‘ कई अनुत्तरित प्रश्न हैं । मसलन हारने वाली टीम या खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा के तुरंत बाद रवाना हो जाते हैं लेकिन तोक्यो में पता नहीं क्या होगा ।’’

आम तौर पर ओलंपिक में हॉकी टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से हर टीम को दो अतिरिक्त खिलाड़ी और एक रिजर्व गोलकीपर रखने की अनुमति दी गई है।

तोक्यो ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा 24 जुलाई से शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!