रीयल कश्मीर के सामने होगी गोकुलम केरल की कड़ी परीक्षा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 17:18 IST2021-01-29T17:18:30+5:302021-01-29T17:18:30+5:30

Gokulam Kerala will face tough test in front of real Kashmir | रीयल कश्मीर के सामने होगी गोकुलम केरल की कड़ी परीक्षा

रीयल कश्मीर के सामने होगी गोकुलम केरल की कड़ी परीक्षा

कल्याणी, 29 जनवरी पिछले मैच में नेरोका पर 4-1 की जीत से उत्साह से ओतप्रोत गोकुलम केरला शनिवार को यहां रीयल कश्मीर एफसी के खिलाफ होने वाले आई लीग फुटबॉल मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।

विन्सेंजो अनेस की टीम गोकुलम ने नेरोका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह आई लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी। शनिवार को जीत दर्ज करने वाली टीम दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।

गोकुलम के कोच अनेस ने रीयल कश्मीर के खिलाफ मैच को अपनी टीम के लिये कड़ी परीक्षा करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस सत्र में बहुत सुधार किया है लेकिन रीयल कश्मीर एफसी के सामने हमारी कड़ी परीक्षा होगी। इस मैच में हमें कड़ी चुनौती का सामना करना होगा और इससे हमारी टीम की वास्तविक स्थिति का भी पता चलेगा। ’’

रीयल कश्मीर के पांच अंक हैं लेकिन एक जीत से वह तालिका में ऊपर चला जाएगा। उसे पिछले मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी से मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा था लेकिन अब उसकी टीम जीत के लिये बेताब होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam Kerala will face tough test in front of real Kashmir

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे