कल्याणी, 10 मार्च डेनिस एंटवी के दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की बदौलत गोकुलम केरल ने बुधवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स को 3-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसका पिछले 11 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान रोक दिया।
डेनिस एंटवी ने 56वें और 62वें मिनट में गोल किये। इससे पहले वनलाल दुआतसांगा ने चौथे मिनट में केरल को बढ़त दिलायी थी।
इस जीत से गोकुलम केरल लीग तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके भी ट्राउ के समान 22 अंक हैं लेकिन आपस में बेहतर रिकार्ड के कारण आगे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।