नाबालिग तैराक के यौन शोषण के आरोप में गोवा तैराकी कोच बर्खास्त, खेल मंत्री ने किया कड़ी कार्रवाई का वादा

By भाषा | Published: September 5, 2019 02:11 PM2019-09-05T14:11:23+5:302019-09-05T14:12:23+5:30

Goa swimming coach: एक 15 वर्षीय महिला तैराक से कथित छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत कोच सुरजीत गांगुली को किया गया बर्खास्त

Goa swimming coach sacked after National Junior gold medallist accused him of molesting, Kiren Rijiju promises strict action | नाबालिग तैराक के यौन शोषण के आरोप में गोवा तैराकी कोच बर्खास्त, खेल मंत्री ने किया कड़ी कार्रवाई का वादा

नाबालिग तैराक के यौन शोषण के आरोप में कोच सुरजीत गांगुली बर्खास्त

नई दिल्ली, पांच सितंबर: गोवा के एक तैराकी कोच को नाबालिग लड़की द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद बर्खास्त कर दिया गया जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और खेल मंत्री किरेन रीजिजू ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का वादा किया।

गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत कोच सुरजीत गांगुली पर 15 साल की नेशनल जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी। खेल मंत्री ने लगातार ट्वीट कर गांगुली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खेल मंत्री ने किया कड़ी कार्रवाई का वादा

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा तैराकी संघ ने कोच सुरजीत गांगुली का अनुबंध समाप्त कर दिया है। मैं भारतीय तैराकी महासंघ से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को भारत में कहीं भी नहीं रखा जाये। यह सभी महासंघों और प्रतिस्पर्धाओं पर लागू होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय खेल प्राधिकरण के जरिये इस मामले में कठोर कार्रवाई की जायेगी। पहले तो यह गंभीर जघन्य अपराध है इसलिये मैं तुरंत पुलिस से इस कोच के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा।’’

जीएसए ने पुष्टि की कि गांगुली का अनुबंध खत्म कर दिया गया है। जीएसए के सचिव सैयद अब्दुल माजिद ने कहा, ‘‘हमने वीडियो देखने के बाद सुरजीत का अनुबंध तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया है। लड़की और कोच दोनों बंगाल से ही हैं।’’ गांगुली को जीएसए ने ढाई साल पहले नियुक्त किया था। 

Web Title: Goa swimming coach sacked after National Junior gold medallist accused him of molesting, Kiren Rijiju promises strict action

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे