गौरिका बिश्नोई तीसरे, त्वेसा और दीक्षा संयुक्त 23वें स्थान पर

By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:55 IST2021-10-01T19:55:13+5:302021-10-01T19:55:13+5:30

Gaurika Bishnoi third, Tevesa and Diksha joint 23rd | गौरिका बिश्नोई तीसरे, त्वेसा और दीक्षा संयुक्त 23वें स्थान पर

गौरिका बिश्नोई तीसरे, त्वेसा और दीक्षा संयुक्त 23वें स्थान पर

बार्सिलोना, एक अक्टूबर भारतीय गोल्फर गौरिका बिश्नोई ने एस्ट्रेला डैम लेडीज ओपन के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह शीर्ष पर चल रही स्वाजीलैंड की नोबुहले डलामिनी (68) से दो और बेल्जियम की मैनन डि रोए (69) से एक शॉट पीछे चल रही हैं।

गौरिका कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में गोल्फ से दूर रही थीं और उन्होंने पिछले दो महीनों से यूरोप में खेलना शुरू किया है। वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

अन्य भारतीयों में त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर ने समान इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर चल रही हैं।

वाणी कपूर संयुक्त 65वें, अमनदीप द्राल संयुक्त 94वें और रिद्धिमा दिलावड़ी संयुक्त 114वें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaurika Bishnoi third, Tevesa and Diksha joint 23rd

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे