गाशिमोव मेमोरियल शतरंज : आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का समापन किया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:12 IST2021-12-21T22:12:32+5:302021-12-21T22:12:32+5:30

गाशिमोव मेमोरियल शतरंज : आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का समापन किया
बाकू (अजरबेजान), 21 दिसंबर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता की रैपिड स्पर्धा में मंगलवार को दो हार के साथ अपने अभियान का अंत किया।
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद दिन के पहले मैच में अमेरिका के फैबियानो कारुआना से 0.5-1.5 से हार गये जिसके बाद अजरबेजान के कम रेटिंग के खिलाड़ी वुगार असादली ने उन्हें इसी अंतर से पराजित किया।
आनंद ने रैपिड वर्ग में अपनी एकमात्र जीत सोमवार को छठे दौर में शखरियार मामेदयारोव के खिलाफ दर्ज की थी। सात दौर में उनका स्कोर 5.5 रहा।
उन्हें इस दौरान रूस के सर्गेई कारजाकिन, हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट, अजरबेजान के रॉफ मामेदोव और चेक गणराज्य के डेविड नवारा से भी हार झेलनी पड़ी।
आनंद अब ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जो बुधवार से शुरू हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।