गाशिमोव मेमोरियल शतरंज: ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन जीत से वंचित रहे आनंद

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:18 IST2021-12-22T22:18:43+5:302021-12-22T22:18:43+5:30

Gashimov Memorial Chess: Anand denied victory on day one of Blitz class | गाशिमोव मेमोरियल शतरंज: ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन जीत से वंचित रहे आनंद

गाशिमोव मेमोरियल शतरंज: ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन जीत से वंचित रहे आनंद

बाकू (अजरबेजान), 22 दिसंबर भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद बुधवार को यहां सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग में एक भी बाजी नहीं जीत पाए।

पूर्व विश्व चैंपियन आनंद को अमेरिका के फाबियानो करूआना और हंगरी के रिचर्ड रेपोर्ट के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि उनकी पांच अन्य बाजियां ड्रॉ रही।

आनंद ने अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव, रूस के सर्जेई कर्जाकिन, चेक गणराज्य के डेविड नवारा, स्थानीय खिलाड़ियों वुगार असादली और राउफ मामेदोव के खिलाफ ड्रॉ खेला।

रेपिड वर्ग खत्म होने और ब्लिट्ज वर्ग के पहले दिन के खेल के बाद आनंद 5.5 अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रहे हैं। गुरुवार को ब्लिट्ज वर्ग के दूसरे दिन सभी खिलाड़ी बुधवार के अपने प्रतिद्वंद्वियों से उलट रंग के मोहरों के साथ खेलेंगे।

रेपोर्ट अभी 20.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि मामेदयारोव उनसे एक अंक पीछे हैं। करूआना के 18.5 अंक हैं।

इससे पहले रेपिड वर्ग में आनंद सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाए थे। उन्होंने छठे दौर में मामेदयारोव को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gashimov Memorial Chess: Anand denied victory on day one of Blitz class

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे