गंगजी की जापान में निराशाजनक शुरूआत

By भाषा | Updated: April 15, 2021 18:18 IST2021-04-15T18:18:03+5:302021-04-15T18:18:03+5:30

Gangji's disappointing debut in Japan | गंगजी की जापान में निराशाजनक शुरूआत

गंगजी की जापान में निराशाजनक शुरूआत

नागोया (जापान), 15 अप्रैल भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने गुरूवार को जापान गोल्फ टूर के सत्र के शुरूआती टोकन होममेट कप के पहले दौर में पांच ओवर 77 का कार्ड खेलकर निराशाजनक शुरूआत की। यह टूर्नामेंट कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल के कारण दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।

पिछले महीने तक भारत में घरेलू टूर में खेल रहे गंगजी दो हफ्ते पृथकवास के बाद टूर से जुड़े।

रयोसुके किनोशिता छह अंडर 65 के बोगी फ्री कार्ड से एकल बढ़त बनाये हैं। उन्होंने मिकिया अकुत्सु, तोमोहिरो इशिजाका और शिंतारो कोबायिशि पर एक शॉट की बढ़त बनायी हुई है जिन्होंने 66 के कार्ड खेले।

गंगजी शुरू में ही मुश्किल में फंस गये, उन्होंने 11वें होल में बोगी के बाद 12वें होल में ट्रिपल बोगी कर दी। वह तीन होल तक चार ओवर पर थे। इसके बाद उन्होंने 15वें होल में बर्डी की और 18वें में बोगी कर दी। तीसरे होल में वह बर्डी करने में सफल रहे लेकिन सातवें होल में फिर एक शॉट ड्राप कर बैठे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji's disappointing debut in Japan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे