पूर्व तीरंदाज डोला और राहुल राज्य के खिलाड़ियों के लिये टीकाकरण अभियान आयोजित करेंगे
By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:12 IST2021-06-02T21:12:18+5:302021-06-02T21:12:18+5:30

पूर्व तीरंदाज डोला और राहुल राज्य के खिलाड़ियों के लिये टीकाकरण अभियान आयोजित करेंगे
कोलकाता, दो जून पूर्व ओलंपियन तीरंदाज डोला और राहुल बनर्जी शुक्रवार को यहां साल्टलेक में राज्य के खिलाड़ियों के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान आयोजित करेंगे।
इसका मकसद जरूरतमंद खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के एक वर्ग को मुफ्त में टीकाकरण देना है जो डोला एवं राहुल बनर्जी खेल संस्थान के अंतर्गत आयोजित किया जायेगा।
डोला के भाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक तीरंदाज राहुल ने कहा, ‘‘हमने अपने साथी जयंत तालुकदार , मंगल सिंह चम्पिया को हाल में वायरस से संक्रमित हुए देखा। खिलाड़ी भी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं इसलिये हमने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण की योजना बनायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।