पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा : आर्चर

By भाषा | Updated: March 13, 2021 13:55 IST2021-03-13T13:55:53+5:302021-03-13T13:55:53+5:30

First to take care of your elbows: Archer | पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा : आर्चर

पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा : आर्चर

अहमदाबाद, 13 मार्च इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि भारत में टी20 विश्व कप और आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला खेलने के अपने दोहरे लक्ष्य पर नजरें गड़ाने से पहले उन्हें अपनी कोहनी की समस्या दूर करनी होगी ।

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहे आर्चर ने पहले टी20 मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लिये ।

उन्होंने शुक्रवार को मैच जीतने के बाद कहा ,‘‘ मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस श्रृंखला के बाद मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि विश्व कप और एशेज खेल सकूं ।’’

पहले टी20 में मिली जीत के बारें में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि इस जीत में योगदान दे सका । मैं एक विकेट लूं या तीन, मेरी शैली में कोई बदलाव नहीं होता । कई बार विकेट मिलना किस्मत पर भी निर्भर करता है ।’’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच में लेग स्पिनर आदिल राशिद से गेंदबाजी की शुरूआत करके सभी को चौंका दिया । राशिद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को खाता खोलने का मौका दिये बिना पवेलियन भेज दिया ।

आर्चर ने कहा ,‘‘ रणनीति कारगर साबित होते देखना कितना अच्छा लगता है । राशिद विश्व स्तरीय गेंदबाज है और कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है । कोहली जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जल्दी आउट करना बोनस की तरह था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First to take care of your elbows: Archer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे