कोविड-19 के बाद पहली सीनियर स्तर की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा गुरूवार से

By भाषा | Updated: February 17, 2021 19:29 IST2021-02-17T19:29:00+5:302021-02-17T19:29:00+5:30

First senior level track and field event since Kovid-19 on Thursday | कोविड-19 के बाद पहली सीनियर स्तर की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा गुरूवार से

कोविड-19 के बाद पहली सीनियर स्तर की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा गुरूवार से

पटियाला, 17 फरवरी कोविड-19 महामारी के बाद गुरूवार से यहां शुरू होने वाली इस सत्र की पहली ट्रैक एवं फील्ड सीनियर प्रतियोगिता इंडियन ग्रां प्री 1 में करीब 85 एथलीट शिरकत करेंगे जिसमें 100 मीटर की राष्ट्रीय रिकार्डधारी दुती चंद भी शामिल हैं।

कुछ शीर्ष स्टार जैसे हिमा दास इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल का पूरा कैलेंडर तहस नहस हो गया था और तब से यह पहला सीनियर स्तर का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भी इसमें नहीं होंगे क्योंकि इंडियन ग्रां प्री 1 में उनकी स्पर्धा को शामिल नहीं किया गया है।

पुरूषों वर्ग में मोहम्मद अनस याहिया और अमिया कुमार मलिक (100 मीटर), अरोकिया राजीव और नोआ निर्मल टॉम (200 मीटर), अमोज जैकब (800 मीटर), धरूण अयासैमी (400 मीटर बाधा दौड़) और युगांत शेखर सिंह (लंबी कूद) जैसे शीर्ष एथलीट शामिल हैं।

महिलाओं की स्पर्धाओं में 27 एथलीट भाग लेंगी जिसमें दुती चंद (100 मीटर), अंजलि देवी और शुभा वेंकटेशन (200 मीटर), एम आर पूवम्मा और वीके सालिनी (400 मीटर) और चंदा (800 मीटर) मौजूद हैं।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘‘हमें खुशी हो रही है कि सीनियर खिलाड़ियों की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा लंबे ब्रेक के बाद बहाल हो रही है। कोविड-19 के लिये आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा और इसे सौंपने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First senior level track and field event since Kovid-19 on Thursday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे