लाइव न्यूज़ :

सुशील कुमार के खिलाफ प्रवीण राणा के साथ मारपीट मामले में दर्ज हुई एफआईआर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 30, 2017 17:51 IST

प्रवीण राणा के साथ अपने समर्थकों द्वारा मारपीट के आरोपों में सुशील कुमार पर दर्ज हुई एफआईआर

Open in App

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो ओलंपिक मेडल विजेता पहलवाल सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सुशील के खिलाफ ये मामला एक दिन पहले उनके और पहलवान प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच केडी जाधव स्टेडियम में हुई मारपीट के लिए दर्ज किया गया है। सुशील के खिलाफ प्रवीण के भाई नवीन राणा की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 323 और  341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वॉलिफायर के दौरान भिड़े सुशील-प्रवीण के समर्थकये घटना शुक्रवार को अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए क्वॉलिफायर के बाद घटी। इस क्वॉलिफायर में सुशील कुमार जितेंद्र कुमार और प्रवीण राणा को मात देते हुए 74 किलोग्राम वर्ग के लिए क्वॉलिफाई किया था। सुशील कुमार की जीत के बाद उनके और प्रवीण के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस क्वॉलिफाइंग मैच के लिए केडी जाधव स्टेडियम में सुशील और अन्य पहलवानों के साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह भी मौजूद थे।

सुशील कुमार हाल ही में जर्मनी में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते हुए तीन साल बाद इंटरनेशनल रेसलिंग में वापसी की है। शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए क्वॉलिफाइंग राउंड के सेमीफाइनल में सुशील और प्रवीण राणा की भिड़ंत हुई जिनमें सुशील कुमार विजेता रहे। लेकिन इसके बाद तब विवाद बढ़ गया जब हार के बाद प्रवीण ने दावा किया कि सुशील के समर्थकों ने उनके और उनके भाई के साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि उन्होंने सुशील के खिलाफ रिंग में उतरने की हिमाकत की थी।

वहीं सुशील ने प्रवीण के बयान के उलट दावा किया कि मैच के दौरान प्रवीण ने उन्हें काट लिया था लेकिन हो सकता है कि ये मुझे रोकने के लिए उनकी रणनीति का हिस्सा रहा हो। सुशील ने मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा, 'यहां जो भी हुआ वह गलत है, रेसलिंग में इन चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।'

प्रवीण राणा ने ये भी दावा कि सुशील के समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह आगामी प्रो रेसलिंग में हिस्सा लेकर दिखाएं। 

विवादों से रहा है सुशील कुमार पुराना नातासुशील का विवादों से नाता नया नहीं है। इससे पहले वह 2016 के रियो ओलंपिक के लिए नरसिंह यादव के क्वॉलिफाई करने का विरोध करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि बाद में नरसिंह खुद डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हो गए थे। इसके अलावा इस साल नवंबर में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सुशील कुमार को लगातार तीन वॉक ओवर मिला और वह 74 किलोग्राम वर्ग में बिना लड़े ही गोल्ड मेडल जीत गए। उस समय सुशील को वॉक ओवर देने वाले पहलवानों में प्रवीण राणा भी शामिल थे। इसके अलावा इसी महीने जर्मनी में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के दौरान भी सुशील ने प्रवीण राणा को हराया था।

टॅग्स :सुशील कुमाररेसलिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

क्राइम अलर्ट7 दिन में करो आत्मसमर्पण?, पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट में झटका, आखिर क्यों जेल में ओलंपिक पदक विजेता

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

विश्वHulk Hogan dies: WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में हृदयाघात से हुआ निधन

अन्य खेलखेल मंत्रालय ने WFI से बैन हटाया, संजय सिंह की मिली कमान

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!