FIFA World Cup Qatar 2022: जीत के बावजूद विश्व कप के राउंड 16 से बाहर, मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार नॉकआउट दौर में नहीं पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2022 10:43 AM2022-12-01T10:43:33+5:302022-12-01T10:44:31+5:30

FIFA World Cup Qatar 2022: मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी।

FIFA World Cup Qatar 2022 Mexico 2-1 win but not quite enough World Cup round 16 exit Mexico miss out knockouts first time since 1978 | FIFA World Cup Qatar 2022: जीत के बावजूद विश्व कप के राउंड 16 से बाहर, मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार नॉकआउट दौर में नहीं पहुंची

मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया।

Highlightsनॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ।अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ।मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया।

FIFA World Cup Qatar 2022: हेनरी मार्टिन और लुई शावेज के गोल की बदौलत भले ही मैक्सिको ने बुधवार रात को फीफा विश्व कप मैच में सऊदी अरब को 2-1 से हरा दिया हो लेकिन उसकी यह कोशिश उसे नॉकआउट दौर में पहुंचाने के लिये काफी नहीं रही।

ऐसा अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की जीत के कारण हुआ जिससे नॉकआउट में पहुंचने का फैसला गोल अंतर से हुआ। मैक्सिको की टीम 1978 के बाद पहली बार अपने ग्रुप सी से अगले दौर में पहुंचने में विफल रही। मैक्सिको की टीम पिछले सात विश्व कप के राउंड 16 में पहुंची थी।

उसके लिये मार्टिन ने 48वें मिनट में पहला गोल किया और शावेज ने चार मिनट बाद फ्री किक पर दूसरा गोल किया। मैक्सिको ने अंतिम 20 मिनट में एक और गोल करने का भरसक प्रयत्न किया जिसमें उरीयल एंटुना का 87वें मिनट में किया गया प्रयास ऑफसाइड करार कर दिया गया। लेकिन टीम एक और गोल नहीं कर पायी।

अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराकर विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया

अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में किये गये दो गोल की मदद से बुधवार रात फीफा विश्व कप ग्रुप सी मैच में पोलैंड को 2-0 से हराकर नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया। उसके लिये एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे।

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी की टीम ग्रुप सी में पहले स्थान पर रही जिससे वह नॉकआउट दौर में शानिवार को आस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसने हैरान करते हुए अगले दौर में जगह बनायी। विश्व कप के शुरुआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े उलटफेर में से एक था।

Web Title: FIFA World Cup Qatar 2022 Mexico 2-1 win but not quite enough World Cup round 16 exit Mexico miss out knockouts first time since 1978

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे