एफसी गोवा ने डेरिक परेरा को मुख्य कोच नियुक्त किया

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:53 IST2021-12-21T18:53:27+5:302021-12-21T18:53:27+5:30

FC Goa appoints Derrick Pereira as head coach | एफसी गोवा ने डेरिक परेरा को मुख्य कोच नियुक्त किया

एफसी गोवा ने डेरिक परेरा को मुख्य कोच नियुक्त किया

मडगांव, 21 दिसंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेरिक परेरा को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की ।

इससे दो दिन पहले पूर्व कोच जुआन फेरांडो ने क्लब से अलग होने और एटीके मोहन बागान की कमान संभालने का फैसला किया था।

परेरा क्लब के साथ तकनीकी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।  उन्होंने इससे पहले 2019-20 सत्र में सर्जियो लोबेरा के जाने के बाद  भी क्लिफोर्ड मिरांडा और रोमा कुनिलेरा के साथ इस टीम का कार्यभार संभाला था।

इस 59 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को एफसी गोवा टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है।

परेरा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ उस क्लब का मुख्य कोच बनना एक बड़ा सम्मान है जिसका मैं इतने वर्षों से हिस्सा रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार दोनों के लिए बहुत गर्व का दिन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक शानदार अवसर है, लेकिन हमें काफी मेहनत करनी है।  मैं खिलाड़ियों के साथ काम करना शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं।’’

परेरा 2019 में भारत की अंडर-23 टीम के कोच रह चुके है। वह महिंद्रा यूनाइटेड, पुणे एफसी , सालगांवकर, डीएसके शिवाजियंस और चर्चिल ब्रदर्स के कोच या मैनेजर रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FC Goa appoints Derrick Pereira as head coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे