महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2020 10:50 IST2020-11-05T10:50:27+5:302020-11-05T10:50:27+5:30

Explosion in chemical factory in Maharashtra, two killed, six injured | महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत, छह घायल

महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत, छह घायल

मुंबई, पांच नवंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार देर रात एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित खोपोली उपनगर के सजगांव औद्योगिक क्षेत्र के ढेकु में देर रात ढाई बजे के आसपास एक फैक्टरी में धमाका हुआ जिसके बाद परिसर में आग लग गई।

खोपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने तथा बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों को खोपोली स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी के अनुसार सुबह तक आग बुझाने का काम जारी था।

Web Title: Explosion in chemical factory in Maharashtra, two killed, six injured

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे