विश्व कप के लिए आईपीएल से बेहतर पिचों की उम्मीद, ओस की भूमिका अहम : कोहली

By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:41 IST2021-10-23T18:41:13+5:302021-10-23T18:41:13+5:30

Expect better pitches for World Cup than IPL, role of dew important: Kohli | विश्व कप के लिए आईपीएल से बेहतर पिचों की उम्मीद, ओस की भूमिका अहम : कोहली

विश्व कप के लिए आईपीएल से बेहतर पिचों की उम्मीद, ओस की भूमिका अहम : कोहली

दुबई, 23 अक्टूबर भारत के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद है कि टी 20 विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली पिचें हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों की तुलना में बेहतर होंगी, जहां बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल हो गया था।

आईपीएल में आखिरी बार आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) का नेतृत्व करने वाले भारतीय कप्तान को हर तरह की पिचों पर खेलने का अनुभव है। आईपीएल के दौरान विश्व कप के लिए पिचों पर काम चल रहा था और कोहली ने उम्मीद जतायी कि आईसीसी बेहतर पिचें मुहैया करायेगा।

कोहली से जब पूछा गया कि क्या पिचों का मिजाज बदल रहा है तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा ऐसा (पिचों का मिजाज बदलेगा) मानना है। आईपीएल फाइनल को देखते हुए, मैं समझता हूं कि इस टी20 विश्व कप में पिचों की गुणवत्ता निश्चित रूप से कहीं बेहतर होने वाली है।’’

आईसीसी आयोजनों के सामान्य नियम भी बेहतर खेल परिस्थितियों को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। भारत ग्रुप चरण के अपने चार मैच दुबई जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में खेलेगा।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ आईसीसी टूर्नामेंट होने के नाते, हम जानते हैं कि पिचों के मानक को एक निश्चित स्तर तक बनाए रखा जाएगा जो सभी स्थानों के लिए लागू होगा।’’

कोहली ने इस बात पर भी सहमति जताई कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा ओस की भूमिका अधिक होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दुबई में साल के इस समय में ओस की अहम भूमिका होगी। इससे भी पिचों को बेहतर रखने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​​​है कि अबु धाबी और दुबई की पिचें ज्यादा बेहतर होंगी। शारजाह में स्थितियां लगभग वैसी ही रहेगी, जैसा आम तौर पर होता है। गेंद थोड़ी धीमी आयेगी और नीचे रहेगी। मैं खुद बहुत अधिक बड़े स्कोर वाले ज्यादा मैच नहीं देख रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expect better pitches for World Cup than IPL, role of dew important: Kohli

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे