हालिया सफलता के पीछे बेहतरीन आपसी तालमेल : गुरिंदर
By भाषा | Updated: May 18, 2021 14:57 IST2021-05-18T14:57:07+5:302021-05-18T14:57:07+5:30

हालिया सफलता के पीछे बेहतरीन आपसी तालमेल : गुरिंदर
बेंगलुरू, 18 मई डिफेंडर गुरविंदर सिंह ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम की हालिया सफलता के पीछे खिलाड़ियों के बेहतरीन आपसी तालमेल को श्रेय दिया है।
भारतीय टीम मार्च में यूरोप दौरे पर अपराजेय रही जहां उसने जर्मनी और बेल्जियम जैसी टीमों से खेला । इसके बाद अप्रैल में अर्जेंटीना में सिर्फ एक मैच गंवाया ।
गुरिंदर ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘हमने हमेशा मैदान पर अच्छे तालमेल पर जोर दिया । तकनीक अहम है लेकिन खिलाड़ियों में आपसी तालमेल नहीं हो तो उसका सही इस्तेमाल नहीं हो सकता ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमारा यूरोप और अर्जेंटीना दौरे पर अच्छा तालमेल रहा । हमने गेंद को पास करने में देरी नहीं की । इससे हमें अच्छे नतीजे मिलते रहे ।’’
उन्होंने कहा कि ओलंपिक से पहले फोकस अपने खेल को निखारने पर है । जर्मनी , ब्रिटेन और अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा खेलने से हमें काफी फायदा हुआ । इससे हम ओलंपिक की चुनौती के लिये पूरी तरह से तैयार हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।