यूरो 2020 : स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में
By भाषा | Updated: June 24, 2021 14:56 IST2021-06-24T14:56:14+5:302021-06-24T14:56:14+5:30

यूरो 2020 : स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में
सेविले, 24 जून (एपी) स्लोवाकिया के गोलकीपर की गलती से हुए आत्मघाती गोल ने स्पेन का खाता खोला और उसने 5 . 0 से जीत दर्ज करके यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में जगह बना ली ।
स्पेन ने शुरूआती क्षणों में गोल करने के कई मौके और एक पेनल्टी कॉर्नर गंवाया । स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुबराव्का ने ऐसे समय में आत्मघाती गोल दाग दिया । उन्होंने अलवारो मोराटा की पेनल्टी बचाई लेकिन फिर अपने ही नेट में गेंद डाल दी ।
स्पेन के लिये दूसरा गोल आइमेरिक लापोर्ते ने पहले हाफ में किया । दूसरे हाफ में साराबिया और फेरान टोरेस ने गोल दागे जबकि स्लोवाकिया ने एक और आत्मघाती गोल किया ।
इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप ई में पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा । अब सोमवार को उसका सामना कोपेनहेगन में क्रोएशिया से होगा । स्वीडन इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।