यूरो 2020 : स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में

By भाषा | Updated: June 24, 2021 10:51 IST2021-06-24T10:51:11+5:302021-06-24T10:51:11+5:30

Euro 2020: Spain beat Slovakia in last 16 | यूरो 2020 : स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में

यूरो 2020 : स्लोवाकिया को हराकर स्पेन अंतिम 16 में

सेविले, 24 जून (एपी) स्लोवाकिया के गोलकीपर की गलती से हुए आत्मघाती गोल ने स्पेन का खाता खोला और उसने 5 . 0 से जीत दर्ज करके यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में जगह बना ली ।

स्पेन ने शुरूआती क्षणों में गोल करने के कई मौके और एक पेनल्टी कॉर्नर गंवाया । स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुबराव्का ने ऐसे समय में आत्मघाती गोल दाग दिया । उन्होंने अलवारो मोराटा की पेनल्टी बचाई लेकिन फिर अपने ही नेट में गेंद डाल दी ।

स्पेन के लिये दूसरा गोल आइमेरिक लापोर्ते ने पहले हाफ में किया । दूसरे हाफ में साराबिया और फेरान टोरेस ने गोल दागे जबकि स्लोवाकिया ने एक और आत्मघाती गोल किया ।

इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप ई में पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा । अब सोमवार को उसका सामना कोपेनहेगन से होगा । स्वीडन इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Spain beat Slovakia in last 16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे