यूरो 2020 : स्पेन और स्वीडन ने गोलरहित ड्रॉ खेला

By भाषा | Updated: June 15, 2021 12:51 IST2021-06-15T12:51:23+5:302021-06-15T12:51:23+5:30

Euro 2020: Spain and Sweden play out a goalless draw | यूरो 2020 : स्पेन और स्वीडन ने गोलरहित ड्रॉ खेला

यूरो 2020 : स्पेन और स्वीडन ने गोलरहित ड्रॉ खेला

सेविले, 15 जून (एपी) स्पेन और स्वीडन दोनों को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई उन्हें भुना नहीं सका और मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा ।

स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारकर दबाव बनाये रखा लेकिन स्वीडन ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया । स्वीडन ने भी कुछ मौके बनाये लेकिन गोल में नहीं बदल सके ।

स्पेन ने गेंद पर 75 प्रतिशत कब्जा रखा और 17 प्रयास किये जिनमें से पांच गोल पर थे लेकिन फिनिशिंग तक नहीं जा सके । स्वीडन ने चार प्रयास किये और सभी नाकाम रहे ।

स्पेन यूरो चैम्पियनशिप के आखिरी 14 ग्रुप मैच में से एक ही में गोल करने में नाकाम रहा है ।वहीं स्वीडन ने पिछले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी ड्रॉ नहीं खेला था ।

ग्रुप के अन्य मैचों में स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2 . 1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Spain and Sweden play out a goalless draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे