यूरो 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

By भाषा | Updated: June 24, 2021 11:10 IST2021-06-24T11:10:49+5:302021-06-24T11:10:49+5:30

Euro 2020: Ronaldo close to creating history with two goals | यूरो 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

यूरो 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

बुडापेस्ट, 24 जून (एपी) फ्रांस के खिलाफ 2 . 2 से ड्रॉ रहे मैच में दोनों गोल करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोलों के ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ की बराबरी कर ली ।

इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में पहुंच गया । रोनाल्डो के अब अली के समान 109 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं । उन्होंने दोनों गोल पेनल्टी पर किये ।यूरो चैम्पियनशिप में अब उनके कुल 14 गोल हो गए हैं ।

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिये पहला गोल 17 साल पहले यूरो 2004 में किया था जब उनकी टीम ग्रुप चरण में यूनान से 1 . 2 से हार गई थी।

फ्रांस के दोनों गोल करीम बेंजीमा ने दागे जो टूर्नामेंट में उनके पहले गोल ही हैं । वह यूरो 2008 और 2012 में गोल नहीं कर सके थे । अक्टूबर 2015 के बाद फ्रांस के लिये यह उनका पहला गोल है ।

पुर्तगाल ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा जबकि जर्मनी दूसरे और फ्रांस पहले स्थान पर रहा । फ्रांस का सामना अगले दौर में स्विटजरलैंड से होगा जबकि पुर्तगाल की टक्कर बेल्जियम से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Ronaldo close to creating history with two goals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे