यूरो 2020 : स्वीडन से हारकर पोलेंड , लेवांडोवस्की यूरो 2020 से बाहर

By भाषा | Updated: June 24, 2021 11:03 IST2021-06-24T11:03:56+5:302021-06-24T11:03:56+5:30

Euro 2020: Poland loses to Sweden, Lewandowski out of Euro 2020 | यूरो 2020 : स्वीडन से हारकर पोलेंड , लेवांडोवस्की यूरो 2020 से बाहर

यूरो 2020 : स्वीडन से हारकर पोलेंड , लेवांडोवस्की यूरो 2020 से बाहर

सेंट पीटर्सबर्ग, 24 जून (एपी) दो बार गोल करने से चूके वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने बाद में दो गोल किये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और स्वीडन से 2 . 3 से हारकर पोलैंड यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 को अलविदा कह चुका था ।

स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को ग्रुप ई में शीर्ष स्थान दिलाया ।

स्वीडन को अब मंगलवार को ग्लास्गो में उक्रेन से खेलना है ।

बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की ने यूरो 2020 में तीन गोल किये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन टीम को आगे नहीं ले जा सके । आखिरी सीटी बजने पर उनकी आंखों में आंसू झलकने को थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यूरो चैम्पियनशिप में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । मैने तीन गोल किये लेकिन अब वह मायने नहीं रखता । ’’

दो गोल से पिछड़ने के बाद लेवांडोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल करके टीम को मैच में लौटाया । वह हालांकि इससे पहले 17वें मिनट में दो बार खाली गोल के भीतर गेंद डालने में नाकाम रहे थे ।

स्वीडन के लिये 81वें सेकंड में ही एमिल फोर्सबर्ग ने गोल कर दिया । उन्होंने दूसरा गोल 59वें मिनट में जवाबी हमले पर दागा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Poland loses to Sweden, Lewandowski out of Euro 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे