यूरो 2020 : नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 10:24 IST2021-06-22T10:24:31+5:302021-06-22T10:24:31+5:30

Euro 2020: Netherlands beat North Macedonia 3. beat 0 | यूरो 2020 : नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया

यूरो 2020 : नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया

एम्सटरउम , 22 जून (एपी) मेंफिस डिपे के शानदार खेल की मदद से नीदरलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अजेय अभियान कायम रखते हुए उत्तरी मेसाडोनिया को 3 . 0 से हराया ।

इटली के बाद नीदरलैंड दूसरी टीम है जिसने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीते । मेंफिस ने 24वें मिनट में एक गोल किया और 51वें मिनट में दूसरे गोल में जार्जिनियो विजनाल्डम की मदद की । इसके सात मिनट बाद गोलकीपर ने उनका शॉट बचा लिया लेकिन रिबाउंड पर जार्जिनियो ने गोल दाग दिया ।

मेंफिस ने इसी सप्ताह लियोन को छोड़कर बार्सीलोना के साथ करार किया है । वहीं जार्जिनियो अब लिवरपूल की बजाय पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेलेंगे ।

इस मैच से पहले ही नीदरलैंड अगले दौर से पहुंच चुका था और उत्तरी मेसाडोनिया बाहर हो चुका था । उत्तरी मेसाडोनिया के कप्तान गोरान पांडेव का यह आखिरी मैच था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Netherlands beat North Macedonia 3. beat 0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे