एएफसी महिला एशियाई कप में अच्छा करना पूरी टीम का सपना : भारतीय कप्तान आशालता
By भाषा | Updated: October 29, 2021 17:11 IST2021-10-29T17:11:05+5:302021-10-29T17:11:05+5:30

एएफसी महिला एशियाई कप में अच्छा करना पूरी टीम का सपना : भारतीय कप्तान आशालता
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने कहा कि वे अगले साल घरेलू सरजमीं पर होने वाले एएफसी एशियाई कप के ड्रा में चीन, चीनी ताइपे और ईरान के साथ होने से बिलकुल भी परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने हाल में ग्रुप की दो टीमों को हराया था।
ग्रुप ए की चार टीमों में भारतीय टीम रैंकिंग के हिसाब से तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम की फीफा रैंकिंग 57 है और गुरूवार को कुआलालम्पुर में हुए ड्रा में उन्हें ग्रुप ए में जगह मिली जिसमें चीन 17वें स्थान से शीर्ष रैंकिंग की टीम है जबकि चीनी ताइपे (40वीं) और ईरान (72वीं) अन्य टीमें हैं।
लेकिन भारत ने इस महीने के शुरू में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में चीनी ताइपे को 1-0 से शिकस्त दी थी। टीम ने 2019 में भुवनेश्वर में हीरो गोल्ड कप के दौरान ईरान को भी इसी अंतर से पराजित किया था।
आशालता देवी ने कहा, ‘‘ड्रा का सीधा प्रसारण देखते हुए हमने अपनी खुद की भविष्यवाणी की थी। मैंने भी ईरान की भविष्यवाणी की थी क्योंकि मैं उनकी टीम का सम्मान करती हूं और वे ग्रुप में हमारे साथ ही हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईरान सिर्फ बहुत अच्छी टीम ही नहीं है बल्कि उनकी टीम की सभी खिलाड़ी दृढ़निश्चयी बनी रहती हैं कि मैदान में किसी भी टीम के खिलाफ उतरकर किसी भी परिस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और यही चीज मुझे अब भी उत्साहित करती है। ’’
महिलाओं का एशियाई कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई में दो और पुणे में एक स्थल पर आयोजित किया जायेगा।
भारत अपने पहले ग्रुप मैच में नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 जनवरी को ईरान से भिड़ेगा। उनका सामना 23 जनवरी को चीनी ताइपे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में और मुंबई फुटबॉल एरिना में 26 जनवरी को चीन से होगा।
आशालता ने कहा, ‘‘हम सभी का सपना है कि हम एशियाई कप में अच्छा प्रदर्शन करें। अब हमारे पास कुछ ही महीने बचे हैं और ड्रा का सीधा प्रसारण देखना हम सभी के लिये काफी प्रेरणादायी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।