आईएसएल के सबसे बड़े मुकाबले में ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान आमने सामने

By भाषा | Published: November 26, 2020 04:15 PM2020-11-26T16:15:11+5:302020-11-26T16:15:11+5:30

East Bengal and ATK Mohun Bagan face to face in the biggest match of ISL | आईएसएल के सबसे बड़े मुकाबले में ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान आमने सामने

आईएसएल के सबसे बड़े मुकाबले में ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान आमने सामने

वास्को, 26 नवंबर डिएगो माराडोना के निधन से शोकमग्न एटीके मोहन बागान और एससी ईस्ट बंगाल इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में अपनी बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता फिर ताजा करेंगे लेकिन शुक्रवार को होने वाले इस मैच में उनके समर्थक मैदान पर नहीं होंगे ।

ईस्ट बंगाल ने ऐन मौके पर लीग में जगह बनाई है । कोरोना महामारी के कारण मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं और माराडोना के निधन ने माहौल उदास कर दिया है ।

कोलकाता के ये दोनों दिग्गज क्लब माराडोना के मुरीद रहे हैं ।

एटीके मोहन बागान ने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराया । अब सभी की नजरें ईस्ट बंगाल पर है जिसके कोच इंग्लैंड और लीवरपूल के पूर्व धुरंधर रॉबी फोलेर हैं । उन्हें इस तरह की ‘डर्बी’ खेलने का पुराना अनुभव है ।

एवर्टन के खिलाफ लीवरपूल के पहले ‘मर्सीसाइड डर्बी’ मुकाबले में उन्होंने गोल किया था । इसके बाद मैनचेस्टर सिटी के लिये खेलते हुए ‘मैनचेस्टर डर्बी’ में उन्होंने गोल दागे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ डर्बी मुकाबले बड़े होते हैं । प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिये काफी मायने रखते हैं लेकिन इसमें आपा नहीं खोना अहम होता है । भावनाओं में बहने से बचना होगा और समझदारी से खेलना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal and ATK Mohun Bagan face to face in the biggest match of ISL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे