एफसी गोवा से जुड़े डाइलन फॉक्स
By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:07 IST2021-08-31T15:07:35+5:302021-08-31T15:07:35+5:30

एफसी गोवा से जुड़े डाइलन फॉक्स
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड से डाइलन फॉक्स को अपनी फुटबॉल टीम के साथ जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मीडिया बयान के अनुसार मंगलवार को आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक साल के अनुबंध की औपचारिकता पूरी की।नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए डाइलन पिछले सत्र में 21 मैच खेले थे। डाइलन ने लीग चरण में टीम को शीर्ष तीन में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद टीम सेमीफाइनल में एटीके मोहन बागान से हार गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।