लाइव न्यूज़ :

दुती चंद ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता 100 मीटर रेस का गोल्ड मेडल

By भाषा | Updated: March 1, 2020 06:25 IST

Dutee Chand: स्टार धाविका दुती चंद ने 11.49 सेकेंड का समय निकालते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का गोल्ड मेजल जीता

Open in App
ठळक मुद्देदुती चंद ने 11.49 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतादुती ने कहा कि वह अभी अपने समय में 10-15 सेकेंड का सुधार करेंगी

भुवनेश्वर: भारत की शीर्ष महिला धाविका दुती चंद ने शनिवार को यहां 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि लंबी दूरी के धावक नरेंद्र प्रताप सिंह ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में दूसरा सोने का तमगा जीता। यह दुती की साल की पहली रेस है। 24 साल की यह एथलीट अपने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने तेजी से बढ़त बनायी और 11.49 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं मंगलोर विश्वविद्यालय की धनलक्ष्मी एस. ने 11.99 सेकेंड समय से रजत जबकि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की स्नेहा एसएस ने 12.08 सेकेंड से कांस्य पदक जीता। दुती ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेना शानदार रहा। मैंने स्वर्ण पदक भी जीत लिया। मैं नतीजे से काफी खुश हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह 2020 की मेरी पहली प्रतियोगिता है इसलिये साल की शुरुआत अच्छी रही। मैं पहली प्रतियोगिता में इतनी तेज दौड़ने की उम्मीद नहीं कर रही थी। हालांकि मैं 11.49 सेकेंड के समय से खुश हूं लेकिन मैं 11.40 सेकेंड से कम समय से शुरुआत करना चाहती थी।’’

जीत के बाद दुती ने कहा, 'मैं अपने समय में 10-15 सेकेंड का सुधार करूंगी'

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले टूर्नामेंट में समय में 10 से 15 सेकेंड का सुधार करूंगी। मैं इस समय फिट हूं, हालांकि अब मुझे अपनी रफ्तार में सुधार करना होगा।’’ पिछले साल राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11.22 सेकेंड के समय से अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करने वाली दुती को टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई करने के लिये 11.15 सेकेंड का समय निकालने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस और यात्रा संबंधित दिशानिर्देशों से सुनिश्चित नहीं हूं कि मुझे यूरोप में भाग लेने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि मुझे इस सत्र में भारतीय प्रतियोगिताओं में ही ओलंपिक क्वालीफाइंग समय निकालना होगा।’’ वह यहां 200 मीटर की स्पर्धा में भी भाग लेंगी। भारतीदासन विश्वविद्यायल के जी काथिरावन ने फोटो फिनिश के जरिये एम कार्तिकेयन को पछाड़कर पुरुष 100 मीटर स्पर्धा जीती। दोनों ने 10.68 सेकेंड का समय लिया था।

पुरुषों की 5000 मीटर रेस में नरेंद्र प्रताप सिंह (मंगलूर विश्वविद्यालय) ने स्वर्ण पदक हासिल किया जो उनका इन खेलों में दूसरा सोने का तमगा है। उन्होंने 5000 मीटर के अपने विश्वविद्यालय रिकार्ड को तोड़कर यह स्थान प्राप्त किया। नरेंद्र प्रताप सिंह ने 10,000 मीटर में भी पहला स्थान हासिल किया था।

टॅग्स :दुती चंद
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलओलंपियन दुती चंद का खुलासा- 'स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुई थी रैगिंग, सीनियर मालिश करने के लिए करते थे मजबूर'

अन्य खेलटोक्यो ओलंपिक: दुती चंद ने किया निराश, नहीं बना सकीं महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल में जगह

हॉट व्हील्सभारत की स्टार एथलीट दुती चंद बेच रही हैं अपनी BMW कार, क्या मेंटेनेंस है बड़ा कारण?

अन्य खेलओडिशा सरकार ने कहा, 'दुती चंद पर 2015 से खर्च किए 4.09 करोड़ रुपये', धाविका ने किया इनकार

एथलेटिक्सअपनी BMW कार बेचने को मजबूर स्टार एथलीट दुती चंद, कोरोना के चलते करना पड़ रहा आर्थिक संकट का सामना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!