Durand Cup 2023 Final: 16-16 बार डूरंड कप पर कब्जा, कल कौन मारेगा बाजी, चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सुपर जायंट्स में खिताबी टक्कर, जानें शेयडूल और कहां देखें लाइव मैच
By सतीश कुमार सिंह | Published: September 2, 2023 06:21 PM2023-09-02T18:21:07+5:302023-09-02T18:22:00+5:30
Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीमें रही हैं, जिन्होंने 16-16 बार डूरंड कप जीता है।

file photo
Durand Cup 2023 Final: इमामी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में कल फाइनल खेला जाएगा। डूरंड कप के 132वें संस्करण का फाइनल कोलकाता के विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन में खेला जाएगा। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीमें रही हैं, जिन्होंने 16-16 बार डूरंड कप जीता है।
ईस्ट बंगाल एफसी बनाम मोहन बागान एसजी: ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान एसजी में फाइनल, रविवार, 3 सितंबर को शाम 4.00 बजे। विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन, कोलकाता।
मोहन बागान सुपर जायंट्स रविवार को यहां डूरंड कप के फाइनल में खिताब के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल एफसी से भिड़ेगा जो टूर्नामेंट के 2004 फाइनल का दोहराव होगा। सॉल्ट लेक स्टेडियम में दो दिग्गज क्लबों के बीच यह मुकाबला तनाव और भावनाओं का द्वंद्व होगा। स्टेडियम दोनों टीमों के खेल प्रेमी हरे-महरून और लाल-सुनहले रंग की जर्सी से भरा होगा।
A face off for the ages!#KolkataDerby & Durand Cup Finals, it doesn't get bigger than this!#IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia#DurandCup2023#132ndEditionofIndianOilDurandCup#IndianFootball#IndianFootballForwardTogether#ManyChampionsOneLegacy#Finals#EEBFCMBSGpic.twitter.com/gYVW9uAzqM
— Durand Cup (@thedurandcup) September 2, 2023
दोनों टीमें 2004 डूरंड कप फाइनल में भी एक दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें ईस्ट बंगाल ने 2-1 की जीत से बाजी मारी थी। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान 16-16 मौकों पर ट्राफी जीतकर बराबरी पर हैं। ईस्ट बंगाल ने पिछली बार यह खिताब 2004 में जीता था जबकि मोहन बागान ने पिछली बार यह ट्राफी 2000 में हासिल की थी।
Here's a look at the scoreline of this fixture in the past#IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia#DurandCup2023#132ndEditionofIndianOilDurandCup#IndianFootball#IndianFootballForwardTogether#ManyChampionsOneLegacy#Finals#EEBFCMBSG#KolkataDerbypic.twitter.com/GsU5rJiWYp
— Durand Cup (@thedurandcup) September 2, 2023
ईस्ट बंगाल का इस साल टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है जिसने पांच मैच खेले हैं जिसमें उसने चार में जीत हासिल की जबकि एक मैच ड्रा खेला। कोच कार्ल्स कुआद्रत अपनी टीम की जीत की लय से काफी खुश हैं लेकिन वह जीत के अंतर से थेाड़ा चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ज्यादातर मैच करीबी अंतर से जीते हैं। काफी दफा उन्होंने (ईस्ट बंगाल) गोल गंवा दिये।
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐨𝐩 𝟓 𝐆𝐨𝐚𝐥𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 #132ndEditonofIndianOilDurandCup#IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia#DurandCup2023#132ndEditionofIndianOilDurandCup#IndianFootball#IndianFootballForwardTogether#ManyChampionsOneLegacypic.twitter.com/xtViIpqmE1
— Durand Cup (@thedurandcup) September 2, 2023
इसलिये यह फुटबॉल का शानदार मैच होगा जिसमें हम जीत दर्ज करने के लिए अपने सभी हथियार इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। ’’ मोहन बागान की टीम खिताब के 23 साल के इंतजार को समाप्त करना चाहेगी। मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैम्पियन होने के नाते इस मुकाबले में उसका पलड़ा थेाड़ा भारी है लेकिन ईस्ट बंगाल इतना अच्छा खेल रही है कि उसे हराना मुश्किल होगा।
मोहन बागान के कोच जुआन फेरांडो ने सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कहा था, ‘‘यह हमारे लिये सत्र पूर्व टूर्नामेंट है इसलिये हमारे लिये विभिन्न स्थानों पर विभिन्न खिलाड़ियों को आजमाना अहम है। मेरा काम योजना बनाना और खिलाड़ियों की मदद कर ट्राफी जीतने की कोशिश करना है। ’’
🚨 𝐈𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 🚨#IndianOilDurandCupPoweredbyCoalIndia#DurandCup2023#132ndEditionofIndianOilDurandCup#IndianFootball#IndianFootballForwardTogether#ManyChampionsOneLegacy#Finals#EEBFCMBSGpic.twitter.com/A9h6ZFb7zE
— Durand Cup (@thedurandcup) August 31, 2023