चोटिल कुरेन की जगह ड्रेक्स सुपरकिंग्स टीम में शामिल
By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:42 IST2021-10-06T22:42:19+5:302021-10-06T22:42:19+5:30

चोटिल कुरेन की जगह ड्रेक्स सुपरकिंग्स टीम में शामिल
दुबई, छह अक्टूबर वेस्टइंडीज के आलराउंडर डोमीनिक ड्रेक्स को बुधवार को इंग्लैंड के चोटिल अलराउंडर सैम कुरेन की जगह इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल किया गया।
बायें हाथ के बल्लेबाज ड्रेक्स ने एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार है।
आईपीएल मैच के दौरान कमर के चोट के कारण कुरेन बाकी बचे आईपीएल मैचों के अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं।
सुपरकिंग्स की टीम अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।