मिश्रित युगल वर्ग में जाधव के साथ उतरेंगी दीपिका

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:24 IST2021-07-23T14:24:46+5:302021-07-23T14:24:46+5:30

Dipika to enter mixed doubles category with Jadhav | मिश्रित युगल वर्ग में जाधव के साथ उतरेंगी दीपिका

मिश्रित युगल वर्ग में जाधव के साथ उतरेंगी दीपिका

तोक्यो , 23 जुलाई दीपिका कुमारी तोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने पति और अनुभवी तीरंदाज अतनु दास की बजाय प्रवीण जाधव के साथ उतरेगी । शुक्रवार को क्वालीफिकेशन दौर के प्रदर्शन के आधार पर यह फैसला लिया गया ।

मिश्रित युगल स्पर्धा ओलंपिक में पहली बार खेली जा रही है और इसे भारत की पदक उम्मीद में से एक माना जा रहा है ।

जाधव और दीपिका के संयुक्त स्कोर के आधार पर मिश्रित युगल में भारत को नौवीं रैंकिंग मिली है ।

भारत के पास दास और दीपिका का नाम भेजने का विकल्प था जिन्होंने पेरिस विश्व कप में साथ में स्वर्ण पदक जीता था । महासंघ ने हालांकि दास की बजाय जाधव को चुना ।

भारतीय तीरंदाजी संघ के अधिकारी वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ,‘‘ मौजूदा फॉर्म के आधार पर जाधव का चयन किया गया ।इसमें कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जाधव नयी प्रतिभा है और दीपिका के पास अनुभव है ।उम्मीद है कि दोनों साथ में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dipika to enter mixed doubles category with Jadhav

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे