चोट के बावजूद मेस्सी अर्जेंटीना टीम में
By भाषा | Updated: November 4, 2021 10:31 IST2021-11-04T10:31:00+5:302021-11-04T10:31:00+5:30

चोट के बावजूद मेस्सी अर्जेंटीना टीम में
ब्यूनस आयर्स , चार नवंबर (एपी) घुटने की चोट के बावजूद लियोनेल मेस्सी को उरूग्वे और ब्राजील के खिलाफ विश्व कप फुटबॉल के आगामी दो क्वालीफायर के लिये अर्जेंटीना टीम में शामिल किया गया है ।
मेस्सी ने चोट के कारण रेडबुल लेइपजिग के खिलाफ पेरिस सेंट जर्मेन के लिये नहीं खेला लेकिन इसके बावजूद कोच लियोनेल स्कालोनी ने उन्हें 12 और 16 नवंबर को होने वाले मैच के लिये टीम में रखा है ।
टीम में छह नये चेहरों को भी जगह दी गई है ।
अर्जेंटीना के 11 मैचों में 25 अंक है और उसे अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिये दो मैच और जीतने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।