दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर के अगले दौर में जगह बनाई
By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:45 IST2021-10-12T20:45:25+5:302021-10-12T20:45:25+5:30

दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर के अगले दौर में जगह बनाई
बेंगलुरू, 12 अक्टूबर दिल्ली एफसी ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए केरल युनाइटेड एफसी को 2 . 1 से हराकर आई लीग फुटबॉल क्वालीफायर के अगले दौर में जगह बनाई ।
दिल्ली के लिये कप्तान अनवी अली ने 47वें और स्थानापन्न खिलाड़ी हिमांशु जांगड़ा ने 60वें मिनट में गोल दागे । केरल के लिये ऋषि धात ने 23वें मिनट में गोल किया ।
दिल्ली की टीम ग्रुप बी में नौ अंक लेकर शीर्ष पर है ।
एक अन्य मैच में केंकरे एफसी ने कॉर्बेट एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।