दिल्ली कैपिटल्स अपनी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ मजबूत करना चाहेगी: सहायक कोच मोहम्मद कैफ

By भाषा | Updated: February 17, 2021 19:48 IST2021-02-17T19:48:54+5:302021-02-17T19:48:54+5:30

Delhi Capitals would like to strengthen their bench strength: Assistant coach Mohammad Kaif | दिल्ली कैपिटल्स अपनी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ मजबूत करना चाहेगी: सहायक कोच मोहम्मद कैफ

दिल्ली कैपिटल्स अपनी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ मजबूत करना चाहेगी: सहायक कोच मोहम्मद कैफ

नयी दिल्ली, 17 फरवरी दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी टीम गुरूवार को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से पहले उचित ‘बैंच स्ट्रेंथ’ बनाना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले चरण में उप विजेता रही थी और इस साल अच्छी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ से और बेहतर करना चाहेगी जिसके कारण पिछले सत्र में टूर्नामेंट के अंत में उसे परेशानी का सामना करना पड़ा था।

कैफ ने कहा, ‘‘हमने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है इसलिये हम उन स्थानों को भरने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि नीलामी में अड़ियल नहीं होना अहम होगा। नीलामी के लिये बहुत योजनायें बना सकते हैं लेकिन नीलामी की टेबल पर बैठकर चीजें बदल सकती हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें तुरंत फैसले करने होंगे। हमारे मुख्य खिलाड़ी लगातार खेल रहे हें और कोई फिटनेस संबंधित परेशानी भी नहीं है। इसलिये हम कल की नीलामी में कुछ ‘बैक-अप’ खिलाड़ी लेना चाहेंगे। ’’

मौजूदा टीम के बारे में एक अन्य सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर हमसे कल खेलने को कहा जाता है तो हमारे पास अंतिम एकादश खेलने के लिये तैयार है। इसलिये मुझे लगता है कि यह सफल योजना होगी और अन्य टीमों से भी हमने यही सीखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Capitals would like to strengthen their bench strength: Assistant coach Mohammad Kaif

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे